तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबिताजी का किरदार निभाकर चर्चा में रहने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनमुन की नजदीकियां इन दिनों शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनदकट (Raj Anadkat) से काफी बढ़ चुकी हैं और कहा जा रहा है कि दोनों प्यार में हैं. राज अक्सर मुनमुन की सोशल मीडिया पोस्ट्स पर लवी डवी कमेंट्स करते हैं जिससे सबका ध्यान दोनों के रिश्ते पर जा टिका है.

मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि इनके परिवार वालों को भी इनके रिश्ते की भनक है. वैसे आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि मुनमुन और राज के बीच 9 साल का उम्र का अंतर है. राज 24 साल के हैं और मुनमुन 33 साल की हैं. सूत्रों की मानें तो ऐसा नहीं है कि ये अभी प्यार में पड़े हैं, इनका रिश्ता तो पुराना है लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब तक इसके बारे में किसी को भनक नहीं थी. आपको बता दें कि मुनमुन को लेकर पिछले दिनों ये खबरें फैली थीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है हालांकि बाद में मुनमुन ने इन खबरों का खंडन खुद ही करते हुए कहा था कि वो शो नहीं छोड़ रही हैं.
शो में उनका कोई ट्रैक नहीं था इसलिए वह शूटिंग का हिस्सा नहीं बन रही थीं लेकिन 2 महीने के ब्रेक के बाद वह शो में वापस आ गई हैं. उधर राज की बात करें तो उन्होंने टप्पू के रोल में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. पिछले दिनों जब वह बुखार और सर्दी जुकाम के चलते शूटिंग में हिस्सा लेने में असमर्थ थे तो उस दिन शूट ही कैंसल कर दी गई थी. राज की हालत अब पहले से ठीक है. उन्हें वायरल फीवर हो गया था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बड़ी लव स्टोरी अब सबके सामने आ गई है. ईटाइम्स में छपी खबर के अनुसार मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी एक शख्स को डेट कर रही हैं. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि शो के टपू यानी राज अंदकत (Raj Anadkat) ही हैं. दोनों इन दिनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं. बहुत दिनों से राज और मुनमुन दत्त (Munmun Dutta) के इंस्टाग्राम पोस्ट और कमेंट इस ओर इशारा कर रहे थे. सोशल मीडिया यूजर्स मुनमुन की तस्वीरों पर राज के कमेंट देखकर अक्सर ये पूछा करते थे कि दोनों के बीच चल क्या रहा है. अब ये साफ हो गया है कि दोनों अच्छे दोस्तों से ज्यादा करीब हैं.
टीम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर सदस्य इस बात से वाकिफ है कि दोनों के बीच क्या चल रहा है. इस मामले से जुड़े एक सूत्र का कहना है, ‘मुनमुन दत्त (Munmun Dutta) और राज अंदकत (Raj Anadkat) के परिवार वालों को भी सब पता है, कोई अंधेरे में नहीं है.’
टीम भी करती है दोनों के रिश्ते का सम्मान सूत्रों के हवाले से ईटाइम्स में लिखा गया, ‘इसके अलावा टीम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दोनों के रिश्ते को सम्मान की निगाहों से देखते हैं. कोई भी दोनों का मजाक नहीं उड़ाता है. दोनों बच-बचाकर एक-दूसरे के साथ वक्त नहीं बिताते. दोनों के बीच काफी लंबे वक्त से प्यार है, यानी काफी समय से दोनों डेट कर रहे हैं. फिर भी ये बात लोगों के सामने उजागर नहीं हुई.’
दोनों में 9 साल का एज गैप बता दें, राज अंदकत (Raj Anadkat) 24 साल के हैं और मुनमुन दत्त (Munmun Dutta) उनसे 9 साल बड़ी हैं. मुनमुन हाल ही में 2 महीने की छुट्टी के बाद शो पर वापसी की हैं. वहीं राज लगातार शो का हिस्सा बने रहे हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है। ये शो 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर इन दिनों एक लव स्टोरी सुर्खियों में है। ईटाइम्स के मुताबिक सीरियल में बबिता किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता और टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनदकट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
वे सिर्फ अच्छे दोस्त ही नहीं हैं, बल्कि एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं
ईटाइम्स के मुताबिक मुनमुन दत्ता और राज अनदकट के बीच उनका प्यार परवान चढ़ रहा है। मुनमुन के इंस्टाग्राम पर राज द्वारा किए गए कमेंट्स ने लोगों को उनके रिश्ते के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। और अब यह पता चला है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त ही नहीं हैं, बल्कि एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं। टीम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर सदस्य इस बात से वाकिफ है कि दोनों के बीच क्या चल रहा है। इस मामले से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि ,उनके परिवार को इस रिश्ते के बारे में पता है।
मुनमुन से 9 साल छोटे हैं टप्पू सूत्र ने आगे कहा, सेट पर उनके रिश्ते को लेकर कोई भी उन्हें चिढ़ाता नहीं है, वे एक-दूसरे के साथ पलों को चुराने की कोशिश नहीं करते हैं। प्रेम कहानी वास्तव में पुरानी है। अब हर किसी को आश्चर्य होता है कि यह आज तक कैसे सामने नहीं आई। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि मुनमुन और राज के बीच 9 साल का उम्र का अंतर है। राज 24 साल के हैं और मुनमुन 33 साल की हैं। मुनमुन को लेकर पिछले दिनों ये खबरें फैली थीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है हालांकि बाद में मुनमुन ने इन खबरों का खंडन खुद ही करते हुए कहा था कि वो शो नहीं छोड़ रही हैं।
हाल ही में मुनमुन ने सेट पर वापसी की है
मुनमुन दत्ता ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी कर ली है और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। मुनमुन दत्ता शो में बबीता जी का किरदार निभा रही हैं। मुनमुन दत्ता ने हाल ही सेट पर एंट्री तो उन्हें देख पूरी टीम हैरान रह गई थी। बताया जा रहा है कि जब से मुनमुन सेट पर लौटी हैं, उनका रवैया पूरी तरह बदल चुका है। अब वह सेट पर सभी लोगों से प्यार से बात करती हैं, जो पहले मिसिंग था। टीम उनके इसे बदले बर्ताव को देखकर भी हैरान है। राज की बात करें तो उन्होंने टप्पू के रोल में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है।