जोक्स No.1 : रात को पलंग पर पति अपनी लेटी हुई पत्नी के पास जाकर उसके कंधे के आस-पास अपना हाथ लगाता है इसके बाद कमर के इधर-उधर फिर उसकी कलाई के पास फिर गर्दन के पास, इसके बाद पीछे की ओर अंततः अचानक रुक जाता है… !! पत्नी: “क्या बात है तुम रुक क्यों गए?” . . . पति: “टी.वी का रिमोट ढूंढ रहा था मिल गया. तू सो जा।

जोक्स No.2 : पती अपनी बीवी से- मैं तुम्हें एक बात बताना चाहता हूँ ! बीवी : क्या? पती- वो क्या है ना कि जब भी मैं तुम्हारे साथ romance करता हूँ तो मैं दूसरी औरतों के बारे में सोचता हूँ। बीवी- कमीने, एक मैं हूँ कि जब भी किसी के साथ भी romance करती हूँ तो सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचती हूँ !

जोक्स No.3 : चिंटू ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया- हाय। तुमने इस वक्त क्या पहन रखा है? गर्लफ्रेंड- तुम्हे बस यही बातें करनी आती हैं। चिंटू- अच्छा। चलो ये बताओ कि भारत को विदेशी मुद्रा का भंडार बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए? गर्लफ्रेंड- मिनी टॉप और स्कर्ट पहन रखा है। अब खुश?

जोक्स No.4 : एक शादीशुदा कॉफी हाउस में बैठा हुआ, थोड़ी देर बाद वहां पर एक हॉट लड़की आई, उसे देखकर वाइफ बोली, वाइफ: कितने बड़े हैं, हैं ना, पति: कमाल है, वाइफ: क्या ये आर्टिफिशियल हैं, पति: मुझे लगता है नैचुरल है, वाइफ: कान की बालियां, वह भी नैचुरल. इसके बाद थोड़ी देर के लिए सन्नाटा छा गया.

जोक्स No.5 : सुहागरात के दिन पत्नी अपने भारी भरकम वस्त्रों को निकाल कर फ़ेंक रही थी और हलके वस्त्र धारण कर रही थी ! तभी पति महोदय की एंट्री हुई और उन्होंने कपड़ों के ढेर को देखा ! पत्नी ने पति की तरफ तिरछी नजरों से देखते हुए कहा :- पता है न क्या करना है ? . . . . . . . पति ( बाहर भागते हुए ) : ऐसी कि तैसी, मैं इतनी रात में कपडे कभी नहीं धोऊंगा ! बस !

जोक्स No.6 : बंटी : पप्पा सर्कस चलिये ना.??? पप्पा : नही रे.. टाईम नही है. बण्टी : वहा एक लडकी ने बिना कपडों के शेर पर सवारी करी है..! पप्पा : बहोत झिद्दी हो गये हो.. हर बात मनवा लेते हो..!! चलो.. बहोत दिन हुए शेर को नही देखा..!!!!! आगे कि कहानी.. बाप बेटा सर्कस देखने गये.. पप्पाने सबसे आगे कि सीट्स वाली टिकट ले ली..
