सवाल नंबर 1: आप एक खास तरह के होटल में जाते हैं जहाँ आपको 7 दिन रहना हैं . इस होटल में कोई करेंसी नहीं चलती बस खास सोने के बिस्किट का इस्तेमाल होता हैं . हर दिन ठहरे के लिए 1000 रूपये लगते हैं जो आपको सोने के बिस्किट के रूप में लेने होते हैं . आप 7000 रूपये मूल्य के सात बिस्किट लेने जाते हैं और आपको – 1000 का एक बिस्किट, 2000 का एक बिस्किट और 4000 का एक बिस्किट दे दिया जाता हैं . अब अगर – आपको हर दिन बीते हुए दिन का भाडा देना हो, आप एकसाथ या टुकड़ो में पेमेंट नहीं कर सकते और अगर केशियर के पास कोई अलग से छुट्टा ना हो तो – आप डेली का पेमेंट कैसे करेंगे ? , “answer : पहले दिन 1000 रु मूल्य का बिस्किट दे देंगे .

सवाल नंबर 2: अगर आप रामपुर से सीतापुर कार चला कर जा रहे हो. कार का नंबर AP 12 B 1209 हो. अगर कार की रफ़्तार 60 km प्रति घंटे हो और रामपुर से सीतापुर की दूरी 120 km हो.कार दोपहर 12:09 बजे पर शुरू हो 2:09 बजे सीतापुर पहुचती है तो ये बताये की ड्राईवर का जन्मदिन कब है?

सवाल नंबर 3: हर साल क्रिसमस (25 दिसंबर) और न्यू इयर डे (1 जनवरी) में ठीक 7 दिन का अंतर होता है. इस प्रकार क्रिसमस और न्यू इयर डे को एक ही दिन होता है, लेकिन 2015 में क्रिसमस शुक्रवार को और न्यू इयर डे वृहस्पतिवार को पड़ेगा. ऐसा क्यों है?

सवाल नंबर 4: आप नदी के पास हैं और आपके पास एक 5 लीटर का और एक 3 लीटर का नापने का डिब्बा है. अगर आपको 1 लीटर पानी नापना हो तो कैसे नापेंगे ?

सवाल नंबर 5: आपके पास 8 सिक्के हैं जो देखने में एक दम एक समान हैं . आपको पता चलता हैं की उसमे से एक सिक्का नकली हैं , और नकली सिक्का बाकी सब सिक्को से जरा सा वज़नी है. अगर –
आपके पास एक बैलेंस तराजू है (पर कोई बाट नहीं) आप सिर्फ 2 बार ही तौल सकते हैं तो नकली सिक्के को कैसे पहचानेंगे ?

सवाल नंबर 6: सोमवार का दिन था. दो चोर बैंक लूट कर एक कार में बैठे. पुलिस ने चोरों का पीछा किया. पीछा करने पर पता चला कि चोरों की कार के पीछे की नंबर प्लेट की लाइट खराब थी और पुलिस की हेडलाइट खराब थी. बताओ उन चोरों को पुलिस ने कैसे पकड़ा?

सवाल नंबर 7: चेस बोर्ड पर कितने स्क्वायर होते हैं ?

प्रश्न:- लडकिया 18 साल के पहले नही देती है बताओ क्या?
उत्तर:- मतदान