दोस्तों आज मैं आपको वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स के बारे मे बताने वाला हूँ जो की खेल के अलावा मजाकिया अंदाज के के लिए भी दुनियाभर मे मशहूर हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं की उनकी पत्निया भी किसी से कम नहीं हैं वो खूबसूरती मे हुस्न की पारियाँ हैं। अगर यकीन नहीं होता तो चलिये उनके बारे मे बताते हैं।

कीरोन पोलार्ड की पत्नी :- इस लिस्ट मे दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड की पत्नी की बात करते हैं। जिसका नाम हैं जेना अली। इनकी पत्नी इतनी खूबसूरत हैं की इनकी गिनती खूबसूरत पत्नियों मे की जाती हैं।

आंद्रे रसेल की पत्नी :- इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर हैं। आंद्र रसेल की पत्नी। रसेल वेस्ट इंडीज के जबरदस्त ऑलराउंडरों मे से एक हैं। इनकी पत्नी भी बेहद खूबसूरत हैं। इनका नाम हैं जेसिम हैं। जेसिम किसी मॉडल और अदाकारों से कम नहीं वो सभी को पीछे छोड़ देती हैं।

शिमरन हेटमायर की पत्नी :- शिमरन वेस्टइंडीज के सबसे तेज बल्लेबाजों से जाने जाते हैं। इनकी गर्लफ्रेंड निरवानी उनराव भी किसी से कम नहीं हैं। बताया जा रहा हैं की हेटमायर और निरवानी बचपन से ही दोनों एक दूसरे से ही प्यार करते थे।

कार्लेस ब्रेथवेट की पत्नी :- इस लिस्ट मे आखिरी का नाम हैं कालेर्स ब्रेथवेट की पत्नी जो की बेहद ही खुसुरत हैं। आपको बता दे की ब्रेथवेट अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर ही वेस्टइंडीज को T20 विश्व कप का विजेता बनाया था।
