दोस्तो, अधिकतर लोग तारक मेहता शो के दीवाने हैं। वैसे तो ये शो पिछले 13 वर्षो से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रहा हैं। इस शो के हर कलाकार दर्शको के दिल मे जगह बनाई हैं। वैसे तो इस शो मे अय्यर साहब एक साइंटिस्ट का रोल करते हैं, और भिड़े हैं जो टीचर का। लेकिन आज हम आपको रियल लाइफ मे लोग कितने पढे-लिखे हैं उसके बारे मे बताएँगे।
जेठालाल

दिलीप जोशी इस शो मे जेठालाल का किरदार निभाते हैं। वो अपने चुलबुला अंदाज से लोगो को दीवाना बनाते हैं। शो मे भले ही दिलीप जोशी कम पढे-लिखे का रोल करते हैं, लेकिन असल जिंदगी मे वे BCA किए हुए हैं। साथ ही दिलीप जोशी को इंडियन नेशनल थिएटर के बेस्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं।
बापू जी

शो मे जेठालाल के बापू जी यानि ‘चंपकलाल गड़ा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट ने बी.कॉम किया हुआ हैं।
बबीता जी

शो मे मुनमुन दत्ता यानि की बबीता जी एक साइंटिस्ट की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। असल ज़िंदगी मे मुनमुन इंग्लिश मे मास्टर की हुई हैं। आपको बता दें कि बचपन मे मुनमुन आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी सिंगर का काम किया हैं।
भिड़े

इस शो मे भिड़े यानि कि मंदार चंदवादकर एक टीचर का रोल करते हैं। लेकिन असल ज़िंदगी मे वे मैकेनिकल इंजीनियर हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होने 3 साल तक दुबई मे इंजीनियर का काम भी किया हैं। लेकिन उन्होने एक्टिंग के कारण अपनी नौकरी छोड़ दी।
तारक मेहता

शो मे तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा एक लेखक का किरदार निभाते हैं। लेकिन असल जिंदगी मे वे मार्केटिंग मे BSC और पोस्ट ग्रेजुएशन किया हैं। एक एक्टर के अलावा वह कवि, राइटर और लेखक भी हैं।
अय्यर साहब

तारक मेहता शो मे अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे एक साइंटिस्ट का रोल प्ले करते हैं। लेकिन असल जिंदगी मे वे एक इंजीनियर हैं। उन्होने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मे डिप्लोमा कर रखा हैं। इसके साथ ही साथ वे साउंड रिकॉर्डिंग और रिप्रोडक्शन मे भी डिग्री हासिल कर राखी हैं।
दया भाभी

दया भाभी यानि की दिशा वकानी इस शो की दिल और जान हैं। उन्होने असल जिंदगी मे ड्रामा से डिप्लोमा किया हैं।
नटु काका

घनश्याम नायक नटु काका इस शो मे गुदगुदाने वाले एक्टर मात्र 10वीं पास हैं। आपको बता दें कि अभी ये कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा हैं।
पोपटलाल

शो मे पोपटलल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक अच्छे खासे पढे लिखे हैं। उन्होने CA की पढ़ाई करने के बाद एक्टिंग की दुनियाँ मे कदम रखा।
रौशन भाभी

तारक मेहता शो मे मिसेज रौशन जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल भी ग्रेजुएट हैं।
हाथी भाई

हाथी भाई यानि कि निर्मल सोनी शो मे डॉक्टर का प्ले करते हैं। लेकिन असल जिंदगी मे वे ग्रेजुएशन किए हुए हैं।
माधवी भाभी

मिसेज भिड़े माधवी भाभी यानि कि सोनालिका जोशी भी असल जिंदगी मे कभी पढ़ी लिखी हैं। उन्होने हिस्ट्री, फैशन डिजाइनिंग और थिएटर मे BA किया हैं।
source:- jansatta.com