दोस्तो अगर आप कभी UPSC एग्जाम दिये होगे तो आपको पता ही होगा की इसे पास करना आसान नहीं होता हैं। आपको बता दे की केरल के कोट्टायम की रहने वाली रेणू राज पहले डॉक्टरी की तैयारी कर रही थी लेकिन उसे छोड़ UPSC के एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी और दूसरे स्थान को हासिल करके IAS अफसर बन गयी। इन्होने बहुत सारी मुश्किलों का सामना किया। मगर हिम्मत नहीं हारी।
केरल के रहने वाली रेणू राज

इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केरल के कोट्टायम के सेंट टैरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल से की। इसके बाद मेडिकल की पढ़ाई के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से की।
रेणू राज को IAS बनने का सपना था

इन्हे बचपन से ही IAS बनने का सपना था क्यूकि ये जनता के जिंदगी को आसान बनाना चाहती थी। जब वह डॉक्टर के रूप मे काम कर रही थी तभी इन्होने IAS बनने का ठान लिया था और इन्होने ऐसा किया भी।
ऐसे की UPSC एग्जाम की तैयारी

वह बताती हैं, की UPSC एग्जाम की तैयारी के लिए 3-6 घंटे की पढ़ाई किया करती थी। वो बताती हैं, की 2013 से UPSC की तैयारी शुरू की थी और साथ-साथ ड़ोक्टरी की प्रेक्टिस वह 6 से 7 महीने तक की।

उसके बाद वे फूल टाइम तक UPSC की तैयारी करने का फैसला किया। वह एक इंटरव्यू के दौरान बताती हैं, कि मैंने डोक्टरी छोड़ UPSC का एकजाम दिया।
source:- zeenews.india.com