हैलो दोस्तो, श्री देवी की बेटी जाहन्वी को कौन नहीं जनता। जाहन्वी कपूर “धडक” फिल्म मे रोल करने के बाद वक काफी पोपुलर हो गयी। जाहन्वी कपूर का जन्म 6 मार्च 1997 ईस्वी को मुंबई ( भारत ) मे हुआ। उन्होने कैलिफोर्निया से एक्टिंग का कोर्स भी पूरा किया। आजकल उनका जिम का कुछ तस्वीर खूब वाइरल हो रहा हैं।
जान्हवी ने फ्लॉन्ट किए टोन्ड लेग्स

जाहन्वी की फिटेड लैगिंग उनके टोन्ड लेग्स दिखाने में पूरी तरह से कामयाब हो रही थी। वहीं अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए ब्लैक स्नीकर्स कैरी किए थे, और साथ में क्रॉस बॉडी बैग लिया था। जाहन्वी का ये फोटो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।
स्टाइल सेंस हैं कमाल के

जाहन्वी का स्टाइलिश सेंस बिलकुल अलग हैं। तो वहीं जिम के दौरानउन्होने पिंक कलर का मास्क लगाया था, इन्हे कई लड़कियां फॉलो करती हैं।
स्पोर्ट्स जैकेट के कारण डिफ़्रेंट लूक बनाया

जाहन्वी के नेट जैकेट को पहनकर अपने लूक को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया। जिससे वो इस जैकेट मे काफी डिफ़्रेंट रही थी।
इनका स्टाइलिश लूक

जाहन्वी कपूर अपने फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। वैसे तो अक्सर ही जाहन्वी जिम के बाहर काफी बोल्ड और हॉट स्टाइलिश नजर आती हैं। लेकिन कई बार ये पब्लिक प्लेस मे भी अपने फैशन को लेकर कतराती नहीं हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही मे देखने को मिला कि शॉर्ट क्रेप टॉप के साथ नीचे फिटिंग लैगिंग पहने हुए दिखाई दी। ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब ज्यादा वाइरल हो रही हैं।
source:- navbharattimes.indiatimes.com