
दोस्तो आज मैं आपके सबसे पसंदीदार शो भाभिजी घर पर हैं के गुलफाम कली के बारे मे बताने वाला हूं। 6 सालों से गुलफाम कली यानि की फाल्गुनी रजनी के किरदार निभा रही हैं। तो चलिये आगे विस्तार से जानते हैं।
फाल्गुनी रजनी

फाल्गुनी रजनी पिछले 6 सालों से भाभिजी घर हैं सीरियल मे काम कर रही हैं। क्या यह बात आपको पता हैं की फाल्गुनी कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। फाल्गुनी शो मे भले ही पढ़ी-लिखी नहीं हैं हैं रियल लाइफ मे वह एमबीए पास हैं।
फाल्गुनी का सपना

फाल्गुनी का सपना था की वह वकील और टीचर बनना चाहती थी लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया के लाइन मे लाकर खड़ा कर दिया हैं। पहले वह किसी ज्वैलरी शॉप मे काम करती थी।
पहला ऑफर

फाल्गुनी रजनी को एक्टिंग की दुनिया मे पहला कदम रखा और वह आगे बढ़ते ही गयी। 2015 मे वह आपके फेवरेट सीरियल भाभी जी घर पर हैं मे काम करने लगी। वह इस मे 6 सालों से काम कर रही हैं और इस शो का हिस्सा बन चुकी हैं। इस शो के साथ-साथ इस मे काम कर रही किरदार को भी काफी पसंद किया जाता हैं।