मजेदार जोक्स : बस में खड़ी सुंदर टीचर और बस में बैठा नटखट बच्चा..

Hindi Jokes : आज के भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हम हँसना भूल गए हैं, हमे बहुत कम ही मौका मिलता हैं हंसने का. आपको तो पता होगा की खुश रहना हमारे बॉडी के लिए बहुत ही जरुरी हैं. जोर जोर से हँसना एक तरह का योग की तरह काम करता करता हैं. इसी कोशिस में हम आपके लिए रोजाना कुछ मजेदार जोक्स चुटकुले पोस्ट करते रहते हैं ताकि आप इन चुटकुलों को पढ़कर कुछ समय के लिए खुल कर हंस सके तो चलिए पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स

Jokes 1
पति- ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है।
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं?
पत्नी (बेलन दिखाते हुए) – पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ, कब से देख रही हूं… पानी में डुबो-डुबो कर रोटी खा रहे हो…
Also Read : मजेदार जोक्स : पप्पू ने अपनी प्रेगनेनट मेडम से कहा…
Jokes 2
भगवान ने एक बूढ़े से कहा – अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है…कर्म के हिसाब से तुम्हे एक बीमारी देनी होगी!
वैसे तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूं…
बूढ़ा – कौन-कौन सी…?
भगवान – या तो याददाश्त खो जाएगी या हाथ-पैर कांपेंगे…
बूढ़े ने अपने मित्र से पूछने की इजाजत लेकर वहां से चला गया…फिर आकर मित्र से पूछा तो उसने कहा – हाथ-पैर कांपने की बीमारी मांगना, क्योंकि गिलास में एकाध पैग छलक भी जाए तो कोई बात नहीं,पर बोतल कहां रखी है, यही भूल जाओगे तो भारी मुश्किल हो जाएगी…!!!
Jokes 3
संतू पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था तभी पुलि-सवाला वहां आया और पूछा- यहां क्यों बैठे हो?
संतू- गलत ना समझें, हम दोनों शादीशुदा हैं.
पुलि-सवाला- अरे तो अपने घर जाकर बैठो, यहां क्या कर रहे हो?
संतू- घर जाकर तो साथ नहीं बैठ सकते
पुलि-सवाला- क्यों?
संतू- क्योंकि इसका पति नहीं मानेगा… और मेरी पत्नी भी बहुत खडूस है…
Also Read : मजेदार जोक्स : संता बैठा मूंगफली खा रहा था कि तभी उसकी गर्लफ्रेंड आ गई…

Jokes 4
संता – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे चि. और सौ. का क्या मतलब होता है…?
बंता – पता नहीं, तू ही बता दे…!!!
संता- इसका मतलब होता है कि शादी के बाद पत्नी उसे ‘सौ’ सुनाएगी लेकिन पति ‘चि’ नहीं करेगा… 😂
Comedy मजेदार जोक्स : पप्पू ने अपनी प्रेगनेनट मेडम से कहा…
Jokes 5
कर्मचारी – सर मेरी पत्नी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है… छुट्टी चाहिए…!!!
बॉस – नहीं मिलेगी…
कर्मचारी – थैंक्यू सर, मैं जानता था मुसीबत में आप ही मेरे काम आएंगे…!!!