भारतीय प्रशासनिक सेवा (I.A.S) परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। रात-दिन पढकर आप सिर्फ एग्जाम में पास होकर भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफल नहीं हो सकते, इसके लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। भारतीय प्रशासनिक सेवा इंटरव्यू में आपको जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और आउट ऑफ द बॉक्स सोचने की क्षमता की। इस इंटरव्यू में कुछ सवाल ऐसे पूछे जाते है कि किसी को भी गुस्सा आ जाए। इसके इलावा इस इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछने का और कोई मकसद नहीं होता। हालांकि कुछ लोग इन सवालों को गलत तरीके से ले जाते है, लेकिन इस परीक्षा को लेने का मकसद एकदम नेक होता है। तो चलिए अब इस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बात करते हैं यानि कुछ सवाल जवाब करते हैं।

सवाल नंबर 1: शनिवार के दिन सुरेश नाम का युवक अपने घर मे मरा हुआ मिला।जब उसकी हत्या हुई उसकी पत्नी अंजली अपने कमरे में सो रही थी।जब पुलिस घर मे आती है,तो अंजली वो सब बताती है जितना वो जानती है।अंजलि बताती है,जब सुरेश की हत्या हुई तब रसोइया नाश्ता बना रहा था।नौकरानी कमरा साफ कर रही थी।नौकर चिट्ठीयाँ निकालने गया था।पुलिस तुरंत ही आरोपी को पकड़ लेती है।क्या आप बता सकते है सुरेश की हत्या किसने की और कैसे ?

सवाल नंबर 2: अगर जीतने के लिए सिर्फ एक ही रन चाहिए और सिर्फ एक ही विकेट बचा हो और आखरी ओवर की आखिरी गेंद पर प्लेयर स्टंप हो जाए और वो बाल वाइड भी हो जाए. ऐसी स्थिति में बैटिंग टीम की जीत होगी या मैच टाई होगा.
चैलेंज फॉर आल क्रिकेट फैंस..

सवाल नंबर 3: अगर आप रामपुर से सीतापुर कार चला कर जा रहे हो.
कार का नंबर AP 12 B 1209 हो.
अगर कार की रफ़्तार 60 km प्रति घंटे हो और रामपुर से सीतापुर की दूरी 120 km हो.
कार दोपहर 12:09 बजे पर शुरू हो 2:09 बजे सीतापुर पहुचती है तो ये बताये की ड्राईवर का जन्मदिन कब है?

सवाल नंबर 4: हर साल क्रिसमस (25 दिसंबर) और न्यू इयर डे (1 जनवरी) में ठीक 7 दिन का अंतर होता है. इस प्रकार क्रिसमस और न्यू इयर डे को एक ही दिन होता है, लेकिन 2015 में क्रिसमस शुक्रवार को और न्यू इयर डे वृहस्पतिवार को पड़ेगा. ऐसा क्यों है?

सवाल नंबर 5: आप नदी के पास हैं और आपके पास एक 5 लीटर का और एक 3 लीटर का नापने का डिब्बा है. अगर आपको 1 लीटर पानी नापना हो तो कैसे नापेंगे ?

सवाल नंबर 6: आप एक खास तरह के होटल में जाते हैं जहाँ आपको 7 दिन रहना हैं .
इस होटल में कोई करेंसी नहीं चलती बस खास सोने के बिस्किट का इस्तेमाल होता हैं . हर दिन ठहरे के लिए 1000 रूपये लगते हैं जो आपको सोने के बिस्किट के रूप में लेने होते हैं . आप 7000 रूपये मूल्य के सात बिस्किट लेने जाते हैं और आपको – 1000 का एक बिस्किट, 2000 का एक बिस्किट और 4000 का एक बिस्किट दे दिया जाता हैं . अब अगर – आपको हर दिन बीते हुए दिन का भाडा देना हो, आप एकसाथ या टुकड़ो में पेमेंट नहीं कर सकते और अगर केशियर के पास कोई अलग से छुट्टा ना हो तो – आप डेली का पेमेंट कैसे करेंगे ?

सवाल नंबर 7: एक औरत एक दूकान पर सामान लेने आती है और 200 रु का सामान लेती हैं . वो एक 1000 रु का नोट देती हैं . दुकानदार के पास 1000 का खुल्ला नहीं रहता इस लिए वो बगल के दुकान से छुट्टे ले कर आता है और 800 रु उस औरत को दे देता है और 200 खुद रख लेता है. वो औरत वहां से चली जाती है, तभी बगल का दुकानदार आता हैं और कहता है की ये 1000 का नोट तो नकली हैं . पहले दुकानदार को 1000 रु लौटाने होते है . अब अगर दुकानदार बिना किसी मुनाफा के सामान बेंच रहा हो तो उसको कितने रु का नुकसान हुवा ?

सवाल : लड़की की शरीर की कौन सी चीज हम खा सकते हैं?
जवाब : लेडी फिंगर