Hindi Jokes : आज के भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हम हँसना भूल गए हैं, हमे बहुत कम ही मौका मिलता हैं हंसने का. आपको तो पता होगा की खुश रहना हमारे बॉडी के लिए बहुत ही जरुरी हैं. जोर जोर से हँसना एक तरह का योग की तरह काम करता करता हैं. इसी कोशिस में हम आपके लिए रोजाना कुछ मजेदार जोक्स चुटकुले पोस्ट करते रहते हैं ताकि आप इन चुटकुलों को पढ़कर कुछ समय के लिए खुल कर हंस सके तो चलिए पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स.
Jokes #1 : पप्पू के घर में आग लग गई.पप्पू ने आग बुझाने के लिये फूक मारी तो पप्पू का पाद निकल गया.
पप्पू ने दोबारा फूक मारी फिर से पाद निकल गया.
पप्पू गुस्से में अपना पिछवाडा आग की तरफ घुमा कर बोला
” ले तू ही बुझा ले “
डब्बू : मैनेजर साहब मुझे लोन चाहिये..
बैंक मैनेजर: बैंक में खाता है?
डब्बू : अभी तो घर पे ही खाता हूं। लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा….
Jokes #2

Jokes #3 संता ने अपना एक्स-रे केरवाया।
डॉक्टर बन्ता
आप के एक्स-रे में आप की हड्डी टूटी हुई है।
सन्ता:
चलो शुक्र है कि
एक्स-रे में ही टूटी है,
अगर असल में टुटी होती तो काफी खर्चा होता।।
Jokes #4

Jokes #5
प्रेमी: भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका: हम दोनों को मिलाने के लिए
प्रेमी: वह कैसे?
प्रेमिका: मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई
Jokes #6

Jokes #7
भगवान और डॉक्टर को कभी नाराज़ मत करो😊
क्योंकि जब भगवान नाराज़ होता है
तो डॉक्टर के पास भेज देता है
और जब डॉक्टर नाराज़ होता है
तो भगवान् के पास भेज देता है !!
Jokes #8

Jokes #9
टीचर: तुमने कभी कोई
नेक काम किया है?
.
Pappu-हाँ सर..
एक बुजुर्ग धीरे धीरे
अपने घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया
जल्दी पहुँच गया
Jokes #10
