भाभो की आदर्श बहू संध्या बिंदणी ने बोल्ड ड्रेस पहनकर सबको चौकाया

‘दीया और बाती हम’ सीरियल में भाभो की आदर्श बहू संध्या बिंदणी का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने हाल ही में अपना एक नया फोटो शूट करवाया है। जिसमें की दीपिका भाभो की आदर्श बहू के किरदार से बिल्कुल अलग दिख रही है। 2011 में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक दीया और बाती हम में दीपिका सिंह ने आईपीएस संध्या राठी व आदर्श संध्या बहू का किरदार निभाया था। इस किरदार से दीपिका ने कई दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली है।

हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नया फोटोशूट शेयर किया है। जिसमें की दीपिका रेड सैटिन ड्रेस ने बहुत ही हॉट लग रही है। जो कि उनके फैंस द्वारा ही पसंद की आ रही है।

इन फोटोज में दीपिका रेड ड्रेस को रेड हाई हील्स और लाउड मेकअप के साथ कैरी किया है। जो कि उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। इन फोटोस में वे कभी बैठकर, तो कभी खड़े होकर अपने स्टाइलिश पोज देती हुई नजर आ रही है।
दीपिका की इस रेड ड्रेस में हाई स्लिट कट है। जो कि उनको एक डेरिंग लुक दे रहा है। और इज डेरिंग लुक को उन्होंने बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया है।
दीपिका का यह लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। उनके इस हॉट लुक को देखकर कुछ फैंस का कहना है। कि संध्या बिंदणी अब भाभो के हाथों से निकल चुकी है।