IAS इंटरव्यू सवाल : पुलिस को हिंदी भाषा में क्या कहा जाता है?

देश में कई तरह की परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है जिसमे लाखों करोड़ों बच्चे भाग भी लेते हैं, लेकिन अगर आपसे पूछे की उन्हीं परीक्षा में से सबसे कठिन परीक्षा कौन सी हैं तो क्या आप बता पाएंगे? मुझे लगता है शायद नहीं। और सही भी है क्योकि हर किसी के लिए हर कोई सी परीक्षा कठिन या सरल नहीं हो सकती हैं। लेकिन एक परीक्षा है जो की सबके लिए बहुत ही कठिन होती है उसके बाद भी हर किसी को वह परीक्षा पास करना होती हैं।

सवाल : दुनिया का सबसे छोटा देश कोनसा है?
जवाब : वैटिकन सिटी
सवाल : आप उस समय क्या करेंगे जब आपको ये पता चला कि आपके सबसे करीबी दोस्त ने चोरी की है?
जवाब : मैं चोरी की वजह जानना चाहूंगा उसके बाद ही मै सही निर्णय ले पाऊंगा।
सवाल : एक दीवार बनाने में आठ पुरुष दस घंटे लगाते हैं, चार लोगों कितना समय लेंगे?
जवाब : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।
Also Read : IAS इंटरव्यू सवाल : शादी की अंगूठी बाये हाथ मे क्यू पहनाई जाती हैं?
सवाल : अगर आपका उपरी अधिकारी आपको कोई निर्देश दे रहा है, लेकिन आप उस अधिकारी की बातो से सहमत नही हैं। तो वैसे समय में आप क्या करेंगे आप उसे किस प्रकार हैंडल करेंगे?
जवाब : अगर मेरे सीनियर अधिकारी किसी तरह का गलत काम करवाना चाहेंगे तो, उस वक्त मै उन्हें अच्छी तरह समझाने की कोशिश करूंगा और इस काम को करवाने की वजह जानूँगा और अगर उस वक्त भी अधिकारी नही मानेगे, तो मुझे कंप्लेन विभाग में उनकी शिकायत दर्ज करनी पड़ेगी और मैं यही करुगा।
Also Read : IAS इंटरव्यू सवाल : किस फिल्म को देखने पर 37 लोगो की मौ:त हो चुकी हैं?
सवाल : पुलिस को हिंदी भाषा में क्या कहा जाता है?
जवाब : पुलिस को हिंदी भाषा में राजकीय जन रक्षक कहा जाता है।
सवाल : मानव शरीर का कौन सा अंग अँधेरा होते ही बड़ा हो जाता है?
जवाब : आंख के रेटिना वाला भाग
सवाल : वो क्या हैं जिसमे छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता है?
जवाब : स्पंज।
Also Read : महिला से पूछा गया ऐसा सवाल की सोच में पड़ गयी, फिर दिया ये जबाब
सवाल : सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब : चारपाई, यह सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।
सवाल : कौन सी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है?
जवाब : नेडी मुर्गी

सवाल : आपके शरीर में कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम होता है?
जवाब : जिस हिस्से में सबसे ज्यादा खून होता है।
सवाल : कौन सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है
जवाब : डॉल्फिन
Also Read : UPSC में किया सवाल : जिसमे छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता है?