पुष्पा के श्रीवल्ली सॉन्ग का क्रेज जोरदार रहा है. तभी तो एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चिम्पांजी अल्लू अर्जुन जैसे चलता नजर आ रहा है.
‘पुष्पा’ यानी फैन्स के चहेते अल्लू अर्जुन का क्रेज सोशल मीडिया पर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पुष्पा के डायलॉग, एक्टिंग और कहानी को फैन्स का जमकर प्यार मिला. ‘श्रीवल्ली’, ‘सामी सामी’ और ‘ऊं अंटावा’ जैसे उनके सॉन्ग पर खूब रील और वीडियो बने. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. यही नहीं, फैन्स पर क्रेज कुछ इस कदर हावी हुआ कि उन्होंने तरह-तरह के वीडियो शेयर किए.
अब एक वीडियो सामन आया है जिसमें चिड़ियाघर में बंद एक चिम्पांजी कुछ इस तरह वॉक कर रहा है जैसे वह श्रीवल्ली स्टेप कर रहा हो. फिर क्या था. फैन्स ने इस फनी वीडियो को श्रीवल्ली सॉन्ग के साथ कर दिया शेयर. इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है और जमकर तारीफ भी हो रही है. चिम्पांजी के इस वीडियो पर अभी तक 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.